Prashn 1

मौखिक
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एकदो पंक्तियों में दीजिए-
1- अतिथि कितने दिनों से लेखक के घर पर रह रहा है?
2- कैलेंडर की तारीखें किस तरह फड़फड़ा रही हैं?
3- पतिपत्नी ने मेहमान का स्वागत कैसे किया?
4- दोपहर के भोजन को कौनसी गरिमा प्रदान की गई?
5- तीसरे दिन सुबह अतिथि ने क्या कहा?
6- सत्कार की ऊष्मा समाप्त होने पर क्या हुआ?
1.  अतिथि लेखक के घर पर पिछले चार दिनों से रह रहा है  
2.  कैलेंडर की तारीखें अपनी सीमा में नम्रता से पंछी की तरह फड़फड़ा रही है।
3.  पति-पत्नी ने भीगी मुस्कान से मेहमान को गले लगाकर उसका स्वागत किया। रात के भोजन में दो प्रकार की सब्जियाँरायता और मीठी चीज़ों का भी प्रबंध किया गया।   
4.  दोपहर के भोजन को लंच की गरिमा प्रदान की गई।   
5.  तीसरे दिन सुबह अतिथि ने लोंड्री में कपड़े देने को कहा क्योंकि वह अपने कपड़े धुलवाना चाहता था।   
6.  सत्कार की ऊष्मा समाप्त होने पर डिनर के स्थान पर खिचड़ी बनने लगी। खाने में सादगी आ गई और अगर वह नहीं जाता तो उपवास तक रखना पड़ सकता था।   

Comments