Safety Song, Mines Suraksha Geet By Avinash Ranjan Gupta
Safety Week Song
खान सुरक्षा गीत
तव स्वागत की बारी है,
वयं विनीत आभारी हैं।
यहाँ सुरक्षा खानों की
यहाँ सुरक्षा जानों की
यहाँ सुरक्षा मानों तो
जन-जन की ज़िम्मेदारी है।
तव स्वागत की बारी है,
वयं विनीत आभारी हैं।
अपनी रक्षा हैल्मेट से
अपनी रक्षा बैल्ट से
अपनी रक्षा बूट से
इनसे अपनी यारी है।
तव स्वागत की बारी है,
वयं विनीत आभारी हैं।
वायु में शीतलता है,
जल में भी निर्मलता है,
यहाँ की मिट्टी सोंधी है,
ये बोलानी हमको प्यारी है।
तव स्वागत की बारी है,
वयं विनीत आभारी हैं।
अविनाश रंजन गुप्ता
Comments
Post a Comment