एकादश विश्व हिंदी सम्मेलन by Avinash Ranjan Gupta


एकादश विश्व हिंदी सम्मेलन 
ग्यारहवाँ विश्व हिंदी सम्मेलन 18-20 अगस्त 2018 तक मॉरीशस की राजधानी पोर्ट लुई में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन का केंद्रीय विषय था – “हिंदी विश्व और भारतीय संस्कृति।” इस सम्मेलन का आयोजन भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा मॉरीशस सरकार के सहयोग से हुआ। इस सम्मेलन की योजना का निर्णय सितंबर 2015 में भोपाल में आयोजित 10वें विश्व हिंदी सम्मेलन में लिया गया था।
सम्मेलन में पारित किए गए प्रस्ताव थे-
1.     हिंदी को रोज़गार से जोड़ने की ज़रूरत है।
2.     हिंदी भाषा और उससे जुड़ी संस्कृति पर बात हुई। 
3.     संयुक्त राष्ट्र में हिंदी भाषा को पहचान दिलाने के लिए जी जान लगाकार अपना कर्तव्य निभाएगा। 
4.     हिंदी का सॉफ्टवेयर विकसित करने पर विशेष ध्यान दिया जाए।

Comments

Popular Posts