ज़िंदगी के सूत्र Formula Of Life A Poem


ज़िंदगी के सूत्र
"सफर का मज़ा लेना हो तो साथ में सामान कम रखिए
और
ज़िंदगी का मज़ा लेना हैं तो दिल में अरमान कम रखिए !!
-
तज़ुर्बा है मेरा.... मिट्टीकी पकड़ मज़बूत होती है,
संगमरमर पर तो हमने .....पाँव फिसलते देखे हैं...!
-
ज़िंदगी को इतना सिरियस लेने की रूरत नहीं यारों,
यहाँ से ज़िंदा बचकर कोई नहीं जागा!
-
जिनके पास सिर्फ सिक्के थे वो मज़े से भीगते रहे बारिश में ....
जिनके जेब में नोट थे वो छत तलाशते रह गए...
-
पैसा इंसान को ऊपर ले जा सकता है; 
लेकिन इन्सान पैसे को ऊपर नहीं ले जा सकता......
-
कमाई छोटी या बड़ी हो सकती है....
पर रोटी की साईज़ लगभग  सब घर में एक जैसी ही होती है।
  -
इन्सान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले,
और परिंदे सोचते हैं कि रहने को घर मिले...
-
कर्मों से ही पहचान होती है इंसानों की...
महँगे कपड़े तो,'पुतले' भी पहनते हैं दुकानों में !!..

Comments