अव्यय-संबंधी अशुद्धियाँ

अव्यय-संबंधी अशुद्धियाँ
(1) यद्यपि वह बीमार था परंतु वह स्कूल गया।
(2) पुस्तक विद्वतापूर्ण लिखी गई है।
(3) आसानीपूर्वक यह काम कर लिया।
(4) शनैः उसको सफलता मिलने लगी।
(5) एकमात्र दो उपाय है।
(6) यह पत्र आपके अनुसार है।
(7) यह बात कदापि भी सत्य नहीं हो सकती।
(8) वह अत्यन्त ही सुन्दर है।
(9) सारे देश भर में अकाल है।
(10) मैं पहुँचा ही था जब कि वह आ गया। 



उत्तर
(1) यद्यपि वह बीमार था परंतु वह स्कूल गया। (तथापि)
(2) पुस्तक विद्वतापूर्ण लिखी गई है। (विद्वतापूर्वक)
(3) आसानीपूर्वक यह काम कर लिया। (आसानी से)
(4) शनैः उसको सफलता मिलने लगी। (शनैः शनैः)
(5) एकमात्र दो उपाय है। (केवल)
(6) यह पत्र आपके अनुसार है। (अनुरूप)
(7) यह बात कदापि भी सत्य नहीं हो सकती। (कदापि)
(8) वह अत्यन्त ही सुन्दर है। (अत्यन्त)
(9) सारे देश भर में अकाल है। (सारे देश में)
(10) मैं पहुँचा ही था जब कि वह आ गया। (कि)

Comments