Start-up India Stand-Up India


स्टार्टअप इंडिया स्टैंडअप इंडिया
     भारतीय जनता पार्टी के सत्ता में आने के बाद भारत के चौमुखी विकास के लिए सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं और अनेक अभियान भी चलाए हैं जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने न अभियान स्टार्टअप इंडिया स्टैंडअप इंडिया को शुरू करने की घोषणा की थी जो अपनी पूरी कार्य-योजना के साथ 16 जनवरी 2016 को मोदी सरकार द्वारा शुरु किया जाने वाला था। ये वो योजना है जिसमें स्टार्ट-अप्स अर्थात् देश के युवाओं को बैंक वित्त पोषण देकर बढ़ावा दिया जाएगा। ये देश में उद्यमशीलता, रोगार के अवसरों को सृजन करने में युवाओं को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ भारत के विकास के संदर्भ में लिया गया बहुत बड़ा कदम है। इस योजना के अनुसार, प्रत्येक बैंक की शाखाएँ कम से कम एक दलित, आदिवासी या महिला उद्यमी को आसानी से प्रोत्साहित करने के द्वारा उनका समर्थन करेंगे। ये भारत के विकास में बहुत प्रभावशाली योजना साबित होगी क्योंकि ये देश के स्टार्ट-अप्स को प्रोत्साहित और सक्षम करेगी जो दृढ़ इच्छा शक्ति और अभिनव विचारों को रखते हैं। ये पहल उद्यमशीलता के लिए एक नया आयाम साबित होगी और न चेहरों को अपना बिजनेस स्थापित करने साथ ही संपर्कों के माध्यम से स्टार्ट-अप्स के लि सीधे नेटवर्क बनाने में मदद करेगी। देश के अत्यधिक कुशल और बहु-प्रतिभाशाली युवा इस अभियान के माध्यम से पूरी तरह से लाभान्वित होंगे और न रोगारों का सृजन करने में सक्षम होंगे। ये अभियान मोदी सरकार की भारत को 2022 तक प्रत्येक को घर, बिजली, रोगार और अन्य मूलभूत आवश्यकताओं की उपलब्धता के साथ विकसित देश बनाने की प्रतिबद्धता का परिणाम है।

Comments