Prashn 3

लिखित
(ख) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (50-60 शब्दों में) लिखिए-
1- कौनसा आघात अप्रत्याशित था और उसका लेखक पर क्या प्रभाव पड़ा?
2- ‘संबंधों का संक्रमण के दौर से गुज़रना’- इस पंक्ति से आप क्या समझते हैंविस्तार से लिखिए।
3- जब अतिथि चार दिन तक नहीं गया तो लेखक के व्यवहार में क्याक्या परिवर्तन आए?

3.  मेहमानों का बिना बताए मेज़बान के घर चले आने का आघात अप्रत्याशित था और उनके द्वारा तरह-तरह की फरमाइशें इस आघात को और भी व्याघात पहुँचाता है। बिना तिथि के अतिथि के आने से एक तो लेखक की दिनचर्या में काफी परिवर्तन आया। दूसरालेखक और उसकी पत्नी के बीच भी अनबन होने लगी और सबसे महत्त्वपूर्ण तो यह कि अतिथि के आने से लेखक का बटुआ हल्का हो गया।  
4.  संक्रमण’ का अर्थ है- बदलाव। इस पंक्ति के माध्यम से लेखक यह कहना चाहते है कि अतिथि और उनके बीच का रिश्ता इसी संक्रमण के दौर से गुज़र रहा है जो धीरे- धीरे मधुरता से कड़वाहट में परिवर्तित हो रहा है। सत्कार की ऊष्मा समाप्त हो गई है और अब यह तिरस्कार का रूप धारण करने वाला है।   
5.  जब अतिथि चार दिन तक नहीं गया  तो लेखक के व्यवहार में निम्नलिखित परिवर्तन आए –
i.                 खाने का स्तर डिनर से गिरकर खिचड़ी तक आ पहुँचा।
ii.             लेखक अतिथि को गेट आउट कहने को भी तौयार हो गया।  
iii.         लेखक को अतिथि राक्षस के समान लगने लगा।
iv.          अब अतिथि के प्रति सत्कार की भावना लुप्त-सी हो गई। 
v.              भावनाएँ गालियों का स्वरूप धारण करने लगीं।

Comments