Prashn 1

मौखिक
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एकदो पंक्तियों में दीजिए -
1. कर्नल कालिंज का खेमा जंगल में क्यों लगा हुआ था?
2. वज़ीर अली से सिपाही क्यों तंग आ चुके थे?
3. कर्नल ने सवार पर नज़र रखने के लिए क्यों कहा?
4. सवार ने क्यों कहा कि वज़ीर अली की गिरफ़्तारी बहुत मुश्किल है?

1.      उत्तर - कर्नल  कालिंज का खेमा गोरखपुर के जंगल में लगा हुआ था  क्योंकि वे वज़ीर अली को गिरफ़्तार करना चाहते थे।
2.      उत्तर- वज़ीर अली से सिपाही तंग आ चुके थे क्योंकि वर्षों से वज़ीर अली को पकड़ने की कोशिश की जा रही थी और हर बार  वज़ीर अली सिपाहियों की आँख में धूल झोंक कर फ़रार हो जाता था।
3.      उत्तर- कर्नल उस सवार की हर गतिविधियों से सचेत रहना चाहता था इसलिए कर्नल ने सवार पर नज़र रखने के लिए कहा ।


4.      उत्तर- सवार ने  कर्नल से कहा कि वज़ीर अली एक जाँबाज सिपाही है। वज़ीर अली की गिरफ़्तारी बहुत मुश्किल है क्योंकि वास्तव में, सवार खुद ही वज़ीर अली था।

Comments